top of page

Why coronavirus dangerous for heart and high blood pressure patients? - Cardiologist Indore

  • Writer: Cardiologist   Indore
    Cardiologist Indore
  • Jan 21, 2021
  • 2 min read

Why is COVID-19 dangerous for Heart Patients and High blood Pressure? -



कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता किसी में भी नहीं है और इसलिए यह रोग किसी को भी लग सकता है I परंतु यदि आपको दिल की बीमारी यानी ह्रदय रोग है, आपको मधुमेह यानी डायबिटीज है ,


आपको उच्च रक्तचाप यानी हाइपरटेंशन है या आपका वजन ज्यादा है तो आपकी इस रोग से लड़ने की क्षमता और कम होती है वह इस बीमारी के गंभीर परिणाम आने की संभावना ज्यादा होती है I


कोरोना काल में ह्रदय रोगियों या दिल के मरीजों के लिए कुछ बातें महत्वपूर्ण है I


  • वर्तमान परिस्थितियों में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना ज्यादा जरूरी है आप सभी को अपनी सारी दवाईयां बिल्कुल नियमित तरीके से लेते रहना बहुत जरूरी है एवं साथ ही जरूरी है अपने आप को सक्रिय एवं गतिमान रखना,


  • यदि आप योगा करते हैं तो योगा करिए यदि आप व्यायाम करते हैं तो वह नियमित करिए I


  • अपने खान-पान का ख्याल रखिए जितना पौष्टिक व संतुलित भोजन आप लेंगे उतना आपके लिए बेहतर होगा I


  • अपने वजन को बढ़ने मत दीजिए I


  • अपनी नींद का पूरा ख्याल रखिए, 7 से 8 घंटे संपूर्ण नींद लेना बहुत जरूरी है I


यह सब करके हम अपने आप को इस बीमारी से लड़ने में और सक्षम बनाकर बीमारी से बच सकते हैं I


Heart Disease Impact Mental Health? | Best Cardiologist in Indore - Dr.Siddhant Jain


उच्च रक्तचाप या हाइपरटेंशन के मरीजों के लिए जरूरी है कि अपना रक्तचाप नियमित जाचे, अपनी दवाइयां बिल्कुल समय पर ले , नमक का सेवन नियंत्रित करें और किसी भी प्रकार का तनाव ना ले ताकि आप का रक्तचाप नियंत्रित रहे I


दिल की नसों में रूकावट के कारण जिन मरीजों को ह्रदयआघात हुआ है या जिनकी एनजीओप्लास्टी या बायपास सर्जरी हुई है,


ऐसे मरीजों को अपनी दवाइयां नियमित लेने के अलावा अपना अतिरिक्त ख्याल रखना पड़ेगा उन्हें अपनी नियमित जांच भी करानी होगी ताकि उनकी बीमारी किसी गंभीर रूप में सामने ना आएI


इस समय सारे अस्पतालों में कोरोना के कारण चिकित्सा व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ा है और हम में से कोई नहीं चाहेगा की अपनी पुरानी बीमारी बढ़ कर सामने आए व हमें अस्पताल में भर्ती होना पड़े , पर इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपनी बीमारी के लक्षणों को छुपाया या नजरअंदाज करें I


यदि आपको कोई समस्या है तो कृपया अपने चिकित्सक से तुरंत संपर्क करें व अपनी जांच कराए I


दिल की क्षमता का क्षरण होना जिसे हार्ट फेलियर कहते हैं ऐसे मरीजों को अक्सर सांस लेने में तकलीफ होती है और कोरोना महामारी के दौर में हम अक्सर घबरा जाते हैं कि कहीं यहां कोरोना का लक्षण तो नहीं है I


यदि आप सांस लेने में तकलीफ है परंतु आपको खांसी या बुखार नहीं है तो हो सकता है यह ह्रदय रोग का लक्षण हो, ऐसी स्थिति में अपने चिकित्सक से तुरंत संपर्क करें वह अपने दिल की जांच कराएं I


For More information about Cardiologist Indore visit our website:-

Ask For Appointment:- 8120981116


Comentarios


Post: Blog2_Post

101, Ankur Alley, Above HDFC Bank, AB Road, Satya Sai Square, Indore, India

©2021 by Cardiologist Indore. Proudly created with Wix.com

bottom of page